Petrol Diesel Price Down : पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है.
Petrol Diesel Price Down : देश के सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानि सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. आखिरी बार पिछले 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
भारतीय तेल कंपनियों ने करीब दो महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन के दाम स्थिर होने के बीच सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अपडेट के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये है. इसके अलावा जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपये और डीजल 95.74 रुपये लीटर है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.
फिर सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल ? Petrol Diesel Price Down
पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड करता दिखाई दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर दी हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल के रेट में अगर लगातार गिरावट आती है तो भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं. पिछले करीब 2 महीने से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.
जानिए आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम? Petrol Diesel Price Down
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं…
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
गुरुग्राम | 97.18 | 90.05 |
जयपुर | 108.48 | 93.72 |
भोपाल | 108.65 | 93.90 |
पटना | 107.24 | 94.02 |
लखनऊ | 96.57 | 89.76 |
रांची | 99.84 | 94.65 |
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव : Petrol Diesel Price Down
बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
पेट्रोल ८० प्रति लीटर और डीजल के ७० प्रति लीटर होना चाहिए, केंद्र सरकार जल्द से जल्द लागू करे