Apply for Kisan Credit Card through SBI : केंद्र सरकार (Central Government) किसानों की मदद के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. उन्हीं में से एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC). Kisan Credit Card
इस कार्ड के जरिए किसानों को सरकार कम समय के लिए लोन देती है. इस स्कीम की शुरुआत सरकार द्वारा साल 1998 में की गई थी जिसमें किसानों को कम समय के लिए लोन दिया जाता है. इस कार्ड को नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (NABARD) ने तैयार किया है. Kisan Credit Card
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड को अब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) से लिंक कर दिया गया है. इस कार्ड के जरिए किसानों को बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. Kisan Credit Card
इस कार्ड से किसानों को 3 लाख तक का लोन 4 प्रतिशत ब्याज दर (Rate of Interest) पर दिया जाता है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के लिए केसीसी (KCC) के लिए अप्लाई करना भी बहुत आसान हो गया है. Kisan Credit Card
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के जरिए कर सकते हैं केसीसी के लिए अप्लाई : Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए आप इसे स्टेट बैंक ऑफ डंडिया से भी अप्लाई कर सकते हैं. SBI ने अपने ग्राहकों के लिए खास यह सुविधा शुरू की है. बैंक ने यह जानकारी दी कि केसीसी रिव्यू की सुविधा देकर किसानों को सशक्त बनाने का यह बड़ा कदम है. बैंक ने यह भी बताया कि केसीसी के लिए अब किसानों को बैंक आने की जरूरत नहीं है. वह घर बैठे एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करके केसीसी (KCC Applying Process) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Kisan Credit Card
इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई : Kisan Credit Card
- -केसीसी बनाने के लिए आप सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें.
- -इसके बाद https://www.sbiyno.sbi/index.html लॉगइन करें.
- -इसके बाद आप योनो कृषि ऑप्शन पर जाएं.
- -इसके बाद आप खाता ऑप्शन पर जाएं.
- -इसके बाद केसीसी रिव्यू सेक्शन को चुनें.
- -इसके बाद आप अप्लाई पर क्लिक करें. Kisan Credit Card